यूपी के बदायूं के सिविल लाइंस की बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम एक नाई ने घर में घुसकर तीसरी मंजिल पर खेल रहे बच्चों की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों बच्चे सगे भाई थे। आरोपी ने मझले भाई पर भी हमला किया लेकिन वह बचकर भाग निकला। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने इलाके में कई हेयर कटिंग सैलून में तोड़फोड़ कर चौकी के सामने आगजनी कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया।
बाबा कॉलोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन योजना में संस्थागत ठेकेदार है। घर में उनकी मां मुन्नी देवी, पत्नी संगीता, बेटा आयुष आयु 12 वर्ष, पीयूष आयु 10 वर्ष और आहान की आयु 6 वर्ष थी । तीनों बच्चे तीसरी मंजिल पर खेल रहे थे। घर के सामने ही जाबिद व उसके भाई साजिद का सैलून है। शाम पांच बजे दोनों भाइयों ने अपनी दुकान बंद की और इसके बाद साजिद विनोद के घर पहुंच गया। साजिद ने संगीता से चाय के लिए बोला जिसके बाद संगीता चाय बनाने रसोईघर में चली जाती है। इसी बीच साजिद तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और आयुष व आहान को दबोच लिया और दोनों बच्चों की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। शरीर के अन्य अंगों पर भी छुरी से प्रहार किए।
संगीता को चाय बनाने के लिए बोलने के बाद साजिद तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और आयुष व आहान को दबोच लिया और दोनों बच्चों की छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी। शरीर के अन्य अंगों पर भी छुरी से प्रहार किए। इसी बीच आयुष और आहान का मझला भाई पीयूष भी पहुंच गया लेकिन साजिद के हमले में उसकी सिर्फ अंगुली जख्मी हुई और वह शोर मचाता हुआ नीचे भागा। आरोपी साजिद भी उसके पीछे नीचे आया और सड़क पर खड़ा हो गया। साजिद का मुंह खून से सना हुआ था। बच्चों की दादी मुन्नी देवी व मां संगीता छत पर पहुंचीं और बच्चों के शव देखकर बदहवास हो गई। कुछ देर में वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जैसे ही लोगों के बीच इस घटना की खबर फैली इलाके का माहौल तनावग्रस्त हो गया। हत्यारा मुस्लिम था और पीड़ित परिवार हिन्दू है जिसके वजह से ये मामला 2 समुदायों का हो गया इसी वजह से कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ने लगी। लोगों ने आसपास स्थित हेयर कटिंग के कई सैलून में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर डीएम, एसएसपी समेत कई थानों का फोर्स और अर्द्धसैन्य बल मौके पर पहुंच गया। देर रात एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ. राकेश सिंह भी बदायूं पहुंच गए। घटना के मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला। पुलिस टीम ने शेखूपुर के जंगल में घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देखकर साजिद ने फायरिंग कर शुरू की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया।
बाबा कॉलोनी में मंगलवार शाम दो सगे मासूम भाइयों की निर्मम हत्या की खबर जिस किसी ने सुनी, वह दौड़ा-दौड़ा घटनास्थल पर पहुंच गया। बच्चों की खून से लथपथ लाशें देख सभी का दिल कांप उठा । लोग बच्चों की लाशें देख इस कदर सिहर उठे कि हत्यारे को भी मौत की सजा देने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मंडी समिति चौकी से लेकर बच्चों के घर तक लोगों की भीड़ जुट गई।
दो बच्चों के हत्याकांड के बाद परिवार से लेकर आसपास तक के लोगों के बीच चर्चा ने साफ कर दिया कि यह हत्याकांड तंत्र विद्या के चलते हुआ है। दोनों बच्चों की आरोपी ने निर्ममता से हत्या कर डाली है। लोगों का कहना यह भी है कि हत्यारे ने बच्चों की निर्मम हत्या करने बाद तंत्र विद्या के चलते उनका खून भी पिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस साजिद की तलाश में जुट गई। इस बीच आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। नृशंस हत्या देख उनका गुस्सा बढ़ने लगा। इधर आक्रोशित भीड़ ने साजिद की दुकान तोड़कर सामान निकाला और सड़क पर रखकर फूंक दिया। आसपास की चार दुकानों को आग के हवाले कर दिया। लोग एक समुदाय के धर्मस्थल तक
पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
अलापुर पुलिस ने साजिद के भाई जाबिद को भी पकड़ लिया और उसे एसओजी के हवाले कर दिया। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और अर्द्धसैन्य बल की तैनाती की गयी हैं। फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है।