बरसाना में लड्डू मार होली के दौरान मची भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर: मथुरा पुलिस की सफाई, क्या है सच्चाई?
बरसाना में लड्डू मार होली के दौरान मची भगदड़ और श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर

मथुरा: बरसाना की लड्डू मार होली के दौरा अचानक एक हादसा घट गया। लड्डू होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था भी ध्वस्त नजर आई। भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण मंदिर परिसर में स्थित रेलिंग टूट गई। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल होने की खबर निकल कर आ रही हैं। 

आपको बता दें कि लड्डू होली में प्रसादी स्वरूप लड्डू लुटाए जाते हैं। जिन्हें लूटने के लिए श्रद्धालु टूट पड़ते हैं। इसी दौरान हुई धक्का मुक्की से हादसा हो गया, ऐसा बताया जा रहा हैं।

हादसे में कई महिला पुरुष श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है। एक के ऊपर एक कई श्रद्धालु गिर गए। जानकारी मिली है कि चबूतरे से ऊपर लड्डू श्रद्धालुओं की ओर फेंके जा रहे थे। प्रसाद ग्रहण करने के कारण अचानक तभी हादसा हुआ और करीब एक दर्जन श्रद्धांजलु दबकर घायल हो गए। बरसाना की लड्डू होली में मची भगदड़ में घायल महिला की मौत की खबर भी सामने आई थी जिसे पुलिस प्रशासन ने खंडन कर अफ़वाह करार दिया है।

सुबह भी गश खाकर गिरे थे कई श्रद्धालु:

भीड़ बढ़ने से करीबन एक दर्जन श्रद्धालु सुबह भी गश खाकर गिर गए थे। जिन्हें उपचार कर गंतव्य को भेजा गया। हालात कुछ नियंत्रण में हुए ही थे कि शाम को लड्डू होली से पहले भीड़ के दबाव में फिर भीड़ बढ़ गई। इसमें दोबारा करीब एक दर्जन श्रद्धालु गश खाकर गिर पड़े। इन्हें भी उपचार देकर रवाना किया गया।

रविवार को लड्डू होली थी। भारी भीड़ का अनुमान था किंतु इस बार अनुमानित संख्या से कही अधिक भीड़ बढ़ गई। दोपहर करीब सवा बजे बरसाना के विश्व प्रसिद्ध लाडली जी मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। बाहर गली में भीड़ का दबाव बढ़ता चला गया। इसी दौरान दबाव बढ़ने से करीब एक दर्जन श्रद्धालुगश खाकर गिर गए। इसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक थी। उन्हें मौके पर मौजूद स्वास्थ्य टीम ने उपचार देकर सही किया।

 घायल हुए श्रद्धालुओं की जानकारी:

हादसे में महिमा शर्मा बुलंदशहर , गुडो शर्मा, सुनीता पानीपत, प्रीति बुलंदशंह, अवनी बुल्दनशहर, रूबी सिंह जनकपुरी नई दिल्ली, जगमोहन सैनी सिविल डिफेंस, अदिति दिल्ली, डॉ पंकज, होमगार्ड प्रेम पाल सिंह, आयुषी दिल्ली, रोहन दिल्ली, नीतू राना, वीरेंद्र राना पलवल, निर्मला रंजन मुंबई रेफर केडी, विराज गुड़गांव, चमन ऊंचागांव, नीरज, दिल्ली, द्रोपति जयपुर, नीरज गुप्ता छतरपुर मध्यप्रदेश कि घायल होने की खबर सामने आई है।

न्यूज एजेंसी के अनुसार बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनोज वशिष्ठ ने कहा कि घटना के बाद 22 लोगों को केंद्र में लाया गया था।  जिसमें से अधिकांश को फ्रैक्चर हुआ है। साथ ही जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराया गया। बाद में भीड़ को नियंत्रित किया गया जिससे भक्तों को दर्शन करने में सुविधा हुई।

भ्रमिक घटनाओं पर न दें ध्यान: मथुरा एसएसपी:

बरसाना की लड्डू मार होली में हुए हादसे के बारे में एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने अपने जारी किए बयान में घटना का खंडन करते हुऐ अफ़वाह पर ध्यान न दिए जाने की बात कही है। हादसा होने की खबर भ्रमिक है और मृतक वृद्ध महिला की तबीयत भीड़ में खराब नही हुई थी। फिल्हाल इस खंडन पर लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं निकल कर बाहर आ रही है। 

प्रसाद में लुटाए गए कई टन लड्डू:

विश्व भर में प्रसिधा लड्डू होली की पूर्व संध्या पर लाड़लीजी मंदिर में लड्डू होली मनाई गई जिसमें प्रसाद स्वरूप भक्तों को लड्डू बाटे जाते हैं जैसे देखने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। जानकारी मिल रही है कि लड्डू होली को लड्डू प्रसाद के रूप में पांडे द्वारा कई टन लड्डू लुटाए गए। लड्डू प्रसाद को पाने के लिए श्रद्धालुओं ने जमकर इन्हें लूटा।

फूड पॉइजनिंग का रखा खास ध्यान:

लड्डू प्रसाद खाने से श्रद्धालु फूड पॉइजनिंग के शिकार न हों इसके लिए प्रशासन ने इस बात का खास ध्यान रखा।  एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवस्तव ने मंदिर समिति के सदस्य प्रवीण गोस्वामी से बाहरी लड्डू प्रसाद को रोकने की सहमति मांगी। इस पर मंदिर रिसीवर ने भी ऐसी किसी भी अनदेखी  घटना को रोकने के लिए एसडीएम को अपनी सहमति प्रदान कराई। भक्तों को कोई समस्या न हो इसलिए एसडीएम ने पहले ही श्रद्धालुओं को चुनिंदा दुकानों से ही लड्डू लाने की अपील भी की थी।

अन्य खबरे