लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' के तहत 22.5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में पांच लाख रुपये, इसे अदा करने पर 7.5 लाख रुपये और उसको अदा कर देने पर 10 लाख रुपये का ब्याजमुक्त लोन मिलेगा।
दस साल तक हर वर्ष एक लाख युवाओं को इस योजना के तहत लोन दिया जाएगा। बैंकों के इस लोन को जोखिम मुक्त करने के लिए लोन राशि का बीमा किया गया है। बुधवार को यह एलान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई सेक्टर को 30,826 करोड़ रुपये के मेगा ऋण वितरण समारोह के दौरान किया। मुख्यमंत्री ने लोन वितरण के साथ ही उन्नाव में स्वीकृत प्लेज पार्क के विकासकर्ताओं को चेक दिया। औद्योगिक क्षेत्र को भूखंडों के आवंटन के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया। ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट आदि दीं।
योगी ने कहा, चीन के उत्पादों को हमने अपने बाजार से बहुत दूर कर दिया है। यही हमारे एमएसएमई इकाइयों की ताकत है। अगर हमारे घर का उत्पाद मार्केट में छा रहा है तो इससे बड़ा राष्ट्रवाद नहीं हो सकता।
बाजार की संपूर्ण मैपिंग कराए विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई विभाग को बाजार की संपूर्ण मैपिंग कराते हुए मांग के अनुसार उत्पाद उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देना होगा। उत्पाद की पैकेजिंग पर भी खास ध्यान देना होगा। उन्होने एमएसएमई उद्यमियों से पंजीकरण जल्द कराने की अपील की। अभी तक 40 लाख से ज्यादा इकाइयां पंजीकरण करा चुकी हैं।
पिछले वर्ष करीब एक लाख करोड़ रुपये का लोन एमएसएमई इकाइयों को दिया गया था। इस वर्ष दो लाख करोड़ से ज्यादा लोन दिया गया। बीते सात साल की तुलना में 2 गुना ज्यादा लोन दिया गया। इसी तरह दस जिलों में प्लेज पार्क तैयार हो रहे हैं। उन्नाव में 11वें प्लेज पार्क के लिए चेक दिया जा चुका है।
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली वासियों को 328.43 करोड़ की 64 परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 141.14 करोड़ की पांच परियोजनाएं (महादेव पुल, आदिनाथ चौक) जनता को समर्पित किया। साथ ही 187.29 करोड़ की 59 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। वह 30 मिनट तक मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान बरेली कॉलेज के मैदान पर सजा पंडाल श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। सुरक्षा के लिहाज से बरेली कॉलेज मैदान पर काले कपड़े पहनकर पहुंचने वाले लोगों को प्रवेश से रोक दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी पहले भी असीमित पोटेंशियल वाला राज्य था लेकिन कुछ लोगों ने इसे बीमारू बना रखा था। यूपी देश का एकमात्र राज्य है जहां युवा उद्यमियों को बिना ब्याज के पांच लाख का ऋण देने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मजबूत एमएसएमई बेस है, सुरक्षा का माहौल है और पर्याप्त भूमि है। ऐसे में यहां बड़े उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस रफ्तार से यूपी चल रहा है, अगर उसे कायम रखा जा पाया तो पांच साल में हमें 10 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था बनने में कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने बताया कि पहले निवेश एनसीआर क्षेत्र में होता था। अब उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी जैसे छोटे जिलों में भी निवेश हो रहा है।