सुपुर्द–ए–खाक हुआ माफिया मुख्तार सफरनामा: बेटे ने दिया आखिरी बार मूछों को ताव 
सुपुर्द–ए–खाक हुआ माफिया मुख्तार सफरनामा

गाजीपुर: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया हैं। मोहम्मदाबाद के पास कालीबाग कब्रिस्तान में मां-बाप की कब्र के पास शनिवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर मुख्तार को दफना दिया गया। इस दौरान अंसारी परिवार के समर्थकों की भीड़ भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद थीं। जनाजे की नमाज के दौरान लोग कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए होड़ मचाते दिखे।

 बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में प्रक्रिया पूरी कराई गई। इस दौरान बेटे उमर ने आखिरी बार उसकी मूछों पर ताव दिया। भीड़ कंट्रोल करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।

आपको बता दें कि गुरुवार की देर रात मुख्तार अंसारी के निधन के बाद शुक्रवार को दिन भर बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली। इसके बाद मुख्तार का शव परिजनों को सौंप दिया गया। बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद 4:45 बजे शव के साथ 26 वाहनों का काफिला गाजीपुर के लिए रवाना हुआ। माफिया डॉन का शव रात 1:10 बजे गाजीपुर स्थित घर पहुंच गया। कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी का काफिला प्रयागराज के रास्ते भदोही, वाराणसी होते हुए चौबेपुर से गाजीपुर में रात 11:45 बजे प्रवेश किया। शव पहुंचने से पहले घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि मुख्तार को शनिवार को सुबह जनाजे की नमाज के बाद गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

अन्य खबरे