हमारी सरकार आई तो देगी फ्री आटा और डाटा: रैली में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश?
हमारी सरकार आई तो देगी फ्री आटा और डाटा

मुज्जफरनगर: सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में हुई स्वाभिमान रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम की इस बार हवा बदल रही है और यही भाजपा विरोधी उठते हुए स्वर इस बार पूरे भारत देश में BJP का सूपड़ा भी साफ करेगी। 

बोले संविधान को बचाने का है यह चुनाव:

उन्होंने स्वाभिमान रैली में कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह किसानों का कर्ज भी माफ करेंगे साथ में अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी भी दी जाएगी। अखिलेश ने कहा की इस बार पश्चिम की जनता एक बदलाव लाना चाह रही है तथा उनकी यही सोच लोकसभा चुनाव के परिणामों से भाजपा का पूरे देश से सफाया करेगी । उन्होंने जनता से आवाहन किया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर वोट करें क्योंकि चुनाव देश में लोकतंत्र तथा संविधान की सुरक्षा करने का चुनाव है। 

गरीबों को अच्छे राशन के साथ मिलेगा मुफ्त आटा और डाटा:

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा सरकार के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। BJP सिर्फ उद्योगपतियों का ही ध्यान रख रही है और इस सरकार में लेकव उद्योगपतियों का ही कर्ज भी माफ किया है न कि देश के किसानों का। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा गरीबों को जो राशन ददिया जा रहा है वह बहुत ही ज्यादा खराब है। यदि चुनाव के बाद देश में हमारी सरकार बनती है तो हम गरीबों को बेहतर राशन के साथ साथ मुफ्ट आटा तथा डाटा भी देंगे। जिससे गरीब जनता भी देश के विकास में अपना योगदान कर सकेंगी। साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा और देश के नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में नौकरियां भी उपल्ब्ध कराई जाएंगी।

गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धि:

अखिलेश यादव ने स्वाभिमान रैली में कहा कि आज प्रदेश में जो लगातार 24 घंटे की बिजली मिल रही है वह समाजवादी पार्टी की ही देन है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पिछले 10 वर्षों में तो बिजली उत्पादन का यहां कोई भी कारखाना नहीं लगाया गया है। 

हमारी सरकार ने ही राज्य में एंबुलेंस तथा 100 नंबर पुलिस गाड़ी जैसी त्वरित व्यवस्था भी सामाजवादी सरकार के द्वारा ही की गई थी। भाजपा सरकार देश में सबसे पहले जुमला लेकर आयी थी और इस बाद वह गारंटी लेकर आयी है। ये दोनों आपस में भाई भाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि CBI और ED आदि संस्थाओं के डर से लोग 300 से लेकर 600 करोड़ रुपयों का चंदा भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं।
 

अन्य खबरे