दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक वायरल हो रही दोनों लड़कियां की कहानी: 33 हजार का भारी भरकम चालान जमा करने के लिए नही हैं पैसे?
दिल्ली मेट्रो से नोएडा की सड़कों तक वायरल हो रही दोनों लड़कियां की कहानी

दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियों का होली सेलेब्रेशन को लेकर एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब ताजा मामला नोएडा से सामने आया है जहां होली के दिन एक स्कूटी सवार होकर दो लड़कियां अश्लीलता फैलाकर एक-दूसरे रंग लगाते नजर आ रही है। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर 33 हजार रुपये का चालान काटकर भेज दिया है।

होली के दिन सोमवार को एक स्कूटी पर सवार युवक, युवती अश्लीलता फैलाकर रंग लगाने का वीडियो हुआ खूब तेजी से वायरल। स्कूटी से स्टंट के दो वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें से एक वीडियो में यह दिखाई दे रहा है की एक युवक स्कूटी चला रहा है।

कथित वीडियो में, दो लड़कियां दोपहिया वाहन पर एक-दूसरे के सामने बैठी हुई हैं और एक लड़का स्कूटर चला रहा है। लड़कियों को एक-दूसरे पर होली का रंग डालते और अंतरंग हरकतें करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम लीला' का गाना 'अंग लगा दे' बजता हुआ सुना जा सकता है। एक अन्य वीडियो में काले कपड़े पहने दिख रही लड़कियों में से एक स्टंट करते समय दोपहिया वाहन से गिर गई।

वहीं दो युवतियां पीछे बैठकर अश्लीलता भरे अंदाज में एक दूसरे को गुलाल लगा रही है। वहीं एक व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा है। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है। इसी तरह दूसरे वीडियो में एक युवक स्कूटी चला रहा है।

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोएडा पुलिस को धन्यवाद दिया, जबकि कुछ ने कहा कि लगाया गया जुर्माना "बहुत अधिक" है। वायरल वीडियो की नेटिज़न्स ने बड़े पैमाने पर आलोचना की और अधिकारियों से वीडियो में लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा।

DMRC ने दिया बयान

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अपनी नीतियों के कथित उल्लंघन के लिए वीडियो का विश्लेषण करते समय इसकी प्रामाणिकता पर सवाल उठाया। “प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि गहरी नकली तकनीक हो सकती है इस सामग्री को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था ”डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, पीटीआई की रिपोर्ट।

इसमें कहा गया है की DMRC अपने परिसर में ऐसी रीलों के निर्माण के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं है, असंख्य अभियानों और यात्री जागरूकता अभियानों के माध्यम से ही हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध भी किया है कि वे रीलें न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे साथी को असुविधा हो। यात्रियों और हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध यही करते हैं कि जब भी वे ऐसी कोई शूटिंग होते देखें तो तुरंत हमें जरूर सूचित करें।

दिल्ली मेट्रो के वीडियो में भी होने का दावा

दावा किया जा रहा है कि यही दोनों युवतियों उस वीडियो में भी दिखीं थी, जो कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो में वायरल हुआ था। लोगों का कहना है कि युवतियों ने सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए ऐसा किया है, ऐसे में उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक युवती वर्तमान में नोएडा में रहती है। इंस्टाग्राम पर उसके दो अकाउंट हैं। पहले में 40 हजार और दूसरे में तीन लाख फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं। इनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं।

इस वीडियो के दौरान एक युवती स्कूटी पर खड़े होकर युवक को रंग लगा रही है और जैसे ही युवक स्कूटी स्टार्ट कर चलाता है वह कुछ दूर चलने के बाद ब्रेक मार देता है और इस दौरान पीछे स्कूटी पर खड़ी वह युवती सड़क पर गिर जाती है जिससे स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

पुलिस ने भेजा 33 हजार रुपये का चालान

यातायात पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर 33 हजार रुपये का चालान काटकर भेज दिया है। स्टंटबाजी की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। ऐसा तब है, जब यातायात पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

बीते कुछ दिनों में वाहन चालकों के एक्सप्रेस-वे और शहरी की मुख्य सड़कों पर स्टंट करते कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इनमें से कई मामलों में चालान की कार्रवाई की गई है। इसके बावजूद लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

क्या करती हैं ये लड़कियां......

प्रीति उत्तराखंड की रहने वाली है। न पढ़ाई, न जॉब। सिर्फ रील बनाती है। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर 2–2 अकाउंट हैं। सभी अकाउंट्स पर 12.90 लाख फॉलोअर्स हैं। विनीता नोएडा में ही रहती है। ये भी Reel के नशे की वजह से ज्यादा दिन तक कोई जॉब नहीं कर पाती। इसका एक Video 2 लाख व्यूज हो गया। तब से इसको ज्यादा शौक चढ़ गया।

इन दोनों का साथी है पीयूष, ये दिल्ली का रहने वाला है। 12वीं पास है और मामूली जॉब करता है। इन दोनों की Reel शूट करने में हेल्प करता है। अब कह रही हैं कि सोशल मीडिया से इतनी कमाई नहीं हो पाती, जो स्कूटी का चालान भरा जा सकें और साथ ही माफी मांग रही हैं। कह रही हैं कि आइंदा ऐसी कोई भी Reel नहीं बनाएंगी।

युवती ने कहा कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि दूसर युवती से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया। युवतियों ने कहा कि हमने अब तक इतना पैसा तो कमाया भी नहीं है कि स्कूटी का चालान भर पाएं। सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर अश्लीलता फैलाने वाली लड़कियों को जेल भेजा जाएगा।

अन्य खबरे