रेगिस्तानी मुल्क में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात: दुबई का एक हिस्सा पानी में डूबा; एयरपोर्ट, मेट्रो, घरों में घुसा पानी?
रेगिस्तानी मुल्क में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात

दुबई: संयुक्‍त अरब अमीरात के कई सारे हिस्सों में बीते सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक लगातार भयंकर भारी बारिश होती रही जिसके बाद हालात बहुत ज्यादा भयावह नजर आए। राजधानी दुबई में भी भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात सामने आ गए। बता दें की दुबई की सड़कों, घरों और मॉल सभी जगहों पर पानी भर गया। वहीं भारी बारिश के बीच अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। इसी के साथ साथ राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने देश के कई इलाकों में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है और लोगों से 'सतर्क' रहने की अपील भी की है। यह अलर्ट अभी बुधवार शाम 6 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

बारिश ने ढाया अपना कहर

बता दें की दुबई के साथ साथ ओमान में भी भारी बारिश ने अपनी कहर बरपाया है। बारिश की वजह से यहां लगभग 18 लोगों की मौत भी हो गई है। और इसके अलावा अबू धाबी, अल ऐन जैसे बड़े बड़े शहरों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के जैसे हालात बन गए हैं। कई प्रमुख हाईवे और एयरपोर्ट पर बहुत ज्यादा पानी भर गया, जिसकी वजह से हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित और रुका गया है। भारी बारिश के चलते कई लोगों के लापता होने की भी खबरें बताए जा रही हैं। 

लोगों को दी गई सलाह और चेतावनी

बता दें की खलीज टाइम्स के मुताबिक, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे बड़े शहरों समेत कई क्षेत्रों में बुधवार तक भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं पर राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र में कार्यरत अहमद हबीब ने कहा कि, "दुबई, अबू धाबी, शारजाह और अमीरात की बाकी अन्‍य जगहों पर ना केवल भारी बारिश की संभावना है बल्कि भरी ओलावृष्टि भी संभव हो सकते है।" साथ ही साथ लोगों को अपने वाहनों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से एकदम दूर, सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पार्क करने की सलाह दी गई है। वहीं बारिश की वजह से लोगों को मस्जिदों के बजाय अपने घर पर ही नमाज अदा करने को कहा गया है। और अधिकारियों ने ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाने की सलाह दी है। 

हर तरफ हुआ पानी ही पानी, बारिश ने बढ़ाई लोगो की परेशानी 

भारी बारिश और तूफान के की वजह से दुबई अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। 50 से अधिक उड़ानों को रद्द भी किया गया है। वहीं दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि भीषण तूफान की वजह से यह समस्या हुई लेकिन अब रिकवरी मोड में हैं। वहीं भारी बारिश के चलते दुबई मेट्रो की रेड लाइन सेवाएं बाधित हुई हैं। कई मेट्रो स्‍टेशनों के अंदर तक पानी भर गया। इसी के साथ साथ दुबई से अबू धाबी, शारजाह और अजमान की बस सेवाओं पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। हालात इस तरह के बन गए कि बड़े शॉपिंग सेंटर, दुबई मॉल और साथ ही  मॉल ऑफ एमिरेट्स में भी पानी भर गया।  

स्कूल बंद करने के दिए आदेश

बता दें कि, संयुक्‍त अरब अमीरात एक बहुत बड़ा रेगिस्तानी देश है जहां बारिश एक बहुत ही असामान्‍य घटना है। इसी बीच भारी बारिश के चलते पूरे यूएई में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ओलावृष्टि के साथ तूफान की संभावना भी बहुत ज्यादा जताई गई है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान 80 मिलीमीटर (3.2 इंच) से अधिक बारिश को दर्ज किया गया है, जो को वार्षिक औसत से बहुत अधिक है।

अन्य खबरे