BJP में आओ या जेल जाओ" दावे पर EC ने आतिशी को भेजा नोटिस: 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब, कहा- 'जनता को न भटकाएं
BJP में आओ या जेल जाओ

नई-दिल्ली: चुनाव आयोग (ECI) ने आज AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को 'BJP में शामिल होने या जेल जाने का सामना करने' के दावे के उनके दावों पर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने 6 अप्रैल को शाम 5 बजे तक आतिशी से जवाब देने को कहा है।

EC Issues Notice To Atishi:

शुक्रवार को दिल्ली की मंत्री आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। इसमें उनके BJP में शामिल होने या जेल जाने का सामना करने वाले दावे पर जवाब मांगा गया था। चुनाव आयोग ने उनसे सोमवार (8 अप्रैल) दोपहर 12 बजे तक जवाब मांगा है। चुनाव आयोग ने कहा कि नोटिस के हर एक पैरा का लिखित में जवाब दिया जाए।

दरअसल यह पूरा मामला आप नेता आतिशी द्वारा हाल ही की गई उस प्रेस वार्ता से जुड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने BJP द्वारा उनके एक करीबी से संपर्क कर BJP में शामिल होने की बात कही थी। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को हिदायत दी है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाई गई आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के दौरान किसी अन्य राजनीतिक दल के खिलाफ अपुष्ट आरोप, गलत बयानबाजी और मतदाताओं को भ्रमित करने से बचना चाहिए। 

इससे पहले BJP ने भी दिल्ली की मंत्री आतिशी को नोटिस भेजा था और सवाल करते हुए कहा था कि किसकी तरफ से पार्टी में आने का निमंत्रण मिला है। इसका खुलासा किया जाना चाहिए की किस व्यक्ति ने आपसे संपर्क किया था और साथ ही, BJP ने यह भी कहा था कि अगर सच सामने नहीं लाया जाता है तो कानूनी प्रक्रियाओं को ही अपनाया जाएगा।

आतिशी ने किया था दावा

बता दें कि दो अप्रैल को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की ओर से पार्टी ज्वाइन करने का ऑफर मिला है। उन्होंने कहा कि मेरे एक करीबी के द्वारा मुझे बीजेपी में आने का ऑफर दिया गया। मुझसे कहा गया कि बीजेपी के साथ आ जाओ नहीं तो आने वाले एक महीने के अंदर प्रवर्तन निदेशालय की मेरे घर पर रेड पड़ेगी और मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व वाले नेता जिनमें खास तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शामिल हैं फिलहाल जेल में है। ED ने इन्हें पहले ही दिल्ली शराब नीति मामले को लेकर गिरफ्तार किया हुआ है। इसके बाद आतिशी ने कहा कि आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है।

EC ने इन बातों का किया उल्लेख

चुनाव आयोग ने नोटिस में उल्लेख किया है कि "अन्य राजनीतिक दलों की आलोचना उनकी नीतियों और कार्यक्रम, पिछले रिकॉर्ड और काम तक ही सीमित होगी। पार्टियों और उम्मीदवारों को निजी जीवन के सभी पहलुओं की आलोचना से बचना चाहिए, जो जनता से जुड़े नहीं हैं।" अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर असत्यापित आरोपों या बिना किसी आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना करने से बचें।"

गलत बयानबाजी पर EC लेगी ऐक्शन

असत्यापित आरोपों या बिना किसी सबूत के आधार पर अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना नहीं कर सकते, चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा है कि 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी के "भ्रामक और असत्यापित" दावे के बारे में BJP से शिकायत मिली थी। आतिशी ने पहले दावा किया था कि उन्हें परिणाम भुगतने या भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया था। इस दौरान आतिशी ने कहा- मुझे बताया गया है कि जल्द ही हमारे आवास पर ED की छापेमारी होगी और फिर हमें हिरासत में ले लिया जाएगा। आतिशी ने कहा ''BJP अब आम आदमी पार्टी के नेताओं की अगली कतार को निशाना बना रही है।'' इन्हीं बयानबाजियों को लेकर चुनाव आयोग ने आज आतिशी को नोटिस भेजा है और 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है।

दिल्ली के CM केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद

दिल्ली के CM केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वह 10 दिनों तक हिरासत में भी रहे। ईडी की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में हैं। उनको तिहाड़ के जेल नंबर 2 में रखा गया है।

अन्य खबरे