छा गए गुरु ... आ गए गुरु : सियासती पारी खेलने के बाद पुन: कमेंट्री करते नज़र आयेंगे सिद्धू
छा गए गुरु ... आ गए गुरु : सियासती पारी खेलने के बाद पुन

आईपीएल के रोमांचक क्रिकेट उत्सव के बीच एक रोचक खबर है कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर कॉमेटेटर के रूप में मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि सिद्धू लंबे समय तक कमेंट्री बॉक्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब वे चुनाव लडने से इंकार कर देने के बाद एक बार फिर एक दशक बाद इस भूमिका के लिए तैयार हैं। सिद्धू 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 से फिर कमेंट्री करते नजर आएंगे। सिद्धू अपने मजेदार एवम् शेरों शायरी से साथ कमेंट्री से लोगों का दिल जीत चुके हैं और कमेंट्री के दौरान उनका प्रसिद्ध डायलॉग 'छा गए गुरु' सभी फैंस के दिलों दिमाग में हैं।

 मेरा शौक ही मेरा पेशा है... 

 इंडिया टुडे से बातचित करते हुए सिद्धु ने बताया कि "कमेंट्री मेरे खून में है।  यह मेरी पहचान है। जैसे महान गुरु ने हमें हमारी पगड़ी दी वैसे ही मेरी पहचान मेरी पगड़ी से होती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा शौक ही मेरा पेशा है, आपके पास बहुत से ऐसे लोग होंगे जो क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन अब वे डॉक्टर हैं, आपके पास बहुत से ऐसे लोग होंगे जो मैच खेलना चाहते थे और आज वे एक बिजनेस मैन  हैं, ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें वह करने का मौका मिलेगा जिसको उन्होंने सबसे ज्यादा इंजॉय किया हो। यदि आप कोई ऐसा काम करते हैं जो आनंद से भरपूर है, तो उसमें समय का पता नहीं चलता है। मेरे लिए कमेंट्री वरदान है और मैं कमेंट्री करते हुए बहुत सहज महसूस करता हूं।  

दुनिया की नज़रें आईपीएल पर होगी

सिद्धू ने पीटीआई से कहा कि ‘‘आईपीएल  न केवल भारत के लिए बल्कि विश्व कप के लिए माहौल तैयार करेगा। इस दौरान कोई प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी रहेंगी। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में जगह बना सकते हैं।’’

 रोहित शर्मा और विराट पर क्या बोले सिद्धू? 

सिद्धधू ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं लेकिन उनकी आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना है। सिद्धू ने इन दोनों का टीम में चयन का समर्थन किया। उन्होंने कहा,‘‘इन दोनों की वहां जरूरत पड़ेगी। क्योंकि क्रिकेट में फॉर्म सुबह की ओस की तरह होती है जो कुछ समय के लिए रहती है लेकिन कौशल हमेशा बना रहता है।’’ 

एक सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहां कि हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में कप्तान के रूप में भारतीय कप्तान की जगह ले रहा है क्योंकि उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। यह रोहित के लिए अपमानजनक नहीं है बल्कि यह एक सोची समझी प्रक्रिया है।

अन्य खबरे