उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार के प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।
दरअसल पुलिस ने हत्यारों की फोटो और वीडियो जारी किए हैं। कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जिससे सिक्ख धर्म गुरु हत्याकांड में लिप्त बदमाशो का जल्द पता लग सके।
एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी ने मौके पर पुलिस टीमों को निर्देशित किया है। उन्होंने लोगों से हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की सहायता करने की अपील भी की है। धार्मिक धर्मगुरु पर हमले के बाद जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ पर है।
गौरतलब है कि कल ऊधमसिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावरों ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैली और तनाव का माहौल बन गया।
दरअसल कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को मोटरसाइकिल पर आए दो हमलावरों ने गोली चलाकर बाबा को गंभीर रूप से घायल कर दिया बाद में बाबा तरसेम को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी। पुलिस ने बाबा तरसेम सिंह के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही उनपर हमला करने वाले आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों को लगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने 3 सेकेंड में 2 गोली मारी थी। हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए है। एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी थी। घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है।
उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और जांच के लिए SIT की टीम गठित की गई है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था सबसे निचले स्तर पर है। अपराधियों के लिए य़ह स्वर्णिम काल है।
बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आधार कार्ड, आईडी और हेल्थ कार्ड भी बरामद हुए हैं। जिनके हिसाब से आरोपी पंजाब के रहने वाले है। हालांकि पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।