इतिहास के पन्नो में दफ़न पूर्वांचल माफिया मुख्तार अंसारी: दादा थे स्वतंत्रता सेनानी और चाचा रहें हैं देश के उपराष्ट्रपति?
इतिहास के पन्नो में दफ़न पूर्वांचल माफिया मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था। उनके पिता का नाम सुबहानउल्लाह अंसारी और मां का नाम बेगम राबिया था। भले ही मुख्तार अंसारी का संबंध आतंक एवम् माफियागिरी से रहा हो लेकिन उनके परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने की है। 17 साल से अधिक जेल काट चुके  मुख़्तार अंसारी के दादा डॉक्टर मुख़्तार अहमद अंसारी स्वतंत्रता सेनानी थे। गांधी जी के निकटतम सहयोगी के रूप में काम करते हुए वे 1926-27 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। मुख़्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए भारत सरकार द्वारा महावीर चक्र से नवाज़ा गया था। मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी गाजीपुर में अपनी साफ–सुथरी छवि के साथ राजनीति में सक्रिय रहे थे।भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख़्तार अंसारी के चाचा लगते हैं। ऐसे में यह सवाल लाज़मी हो जाता है कि इतने प्रतिष्ठित और देशभक्ति वाले परिवार में ऐसा कुख्यात आदमी कैसे पैदा हो गया।

अन्य खबरे