लखनऊ: सभी राजनीतिक दल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी इसी क्रम में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने यूपी में 16 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी के द्वारा भी अपनी तैयारियों को अब तेज धार देना शुरू कर दिया गया है। बसपा के द्वारा इस लोकसभा चुनाव में किसी गठबंधन में शामिल हुए बिना अकेले दम पर लड़ने का फैसला किया गया है। पार्टी सुप्रीमो मायावती के द्वारा कई बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इसके बारे में जिक्र भी किया जा चुका है।
सहारनपुर - माजिद अली
कैराना - श्रीपाल सिंह
मुजफ्फरनगर - दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर - विजेंद्र सिंह
नगीना - सुरेंद्र पाल सिंह
मुरादाबाद - इरफान सैफी
रामपुर - जिशान खां
संभल - शौलत अली
अमरोहा - मुजाहिद हुसैन
मेरठ - देववृत्त त्यागी
बागपत - प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर - राजेंद्र सिंह सोलंकी
बुलंदशहर - गिरीश चंद्र जाटव
आंवला - आबिद अली
पीलीभीत - अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू
शाहजहांपुर - डॉक्टर दोदराम वर्मा
बीते कुछ दिनों पहले ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर लड़ने का अपना पुराने स्टैंड को एक बार फिर दोहराया था। उस वक्त उन्होंने किसी चुनावी गठबंधन अथवा तीसरे मोर्चे के साथ जुड़ने वाली सभी बातों को अफवाह करार दे दिया था।
मायावती ने यह कहा था कि बसपा का बहुजन समाज के लोगों के हित में अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला हमेशा अटल है। उन्होंने कहा था कि बीएसपी देश में होने वाले लोकसभा के आमचुनाव अपने बलबूते पर अकेले ही पूरी तैयारी तथा दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में किसी प्रकार के चुनावी गठबंधन अथवा तीसरा मोर्चा आदि बनाने वाली बातों एवं अफ़वाहों को फैलाना घोर फेक तथा गलत न्यूज़ है।
मायावती ने कहा था कि मीडिया के द्वारा ऐसी शरारतपूर्ण खबरें नही देनी चाहिए। अन्यथा वह अपनी ही विश्वसनीयता खो देगी। लोग भी इन सबसे काफी सावधान रहें। यूपी में बसपा काफी मज़बूती के साथ ही अकेले चुनाव में उतर रही है इसलिए ही विरोधी लोग भी हमारी पार्टी से काफी बेचैन लगते हैं।
बसपा पार्टी ने एक्शन लेते हुए अपने 4 पुराने प्रत्याशियों के नाम काट दिए हैं और उनके स्थान पर नए नामों की घोषणा कर दी है। इन सीटों पर उतारे नए प्रत्याशी:
बिजनौर से मलूक नागर के स्थान पर विजेन्द्र सिंह को टिकट मिला है। वहीं अमरोहा की सीट से कुंवर दानिश अली की जगह पर मुजाहिद हुसैन को चुनाव में उतर गया है। सहारनपुर से बसपा ने हाजी फजरलुर रहमान के स्थान पर मजीद अली को चुनावी मैदान में उतारा है। नगीना से गिरीश चंद्र जाटव की जगह पर सुरेन्द्र पाल सिंह को टिकट दिया है।