लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। इस घोषणा पत्र में बीजेपी 'GYAN' यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया है। बीजेपी के घोषणा पत्र की थीम है 'बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी’।
मोदी जी ने बताया कि भाजपा सरकार ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर दिए हैं, और अब वे 3 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं। उन्होंने भी सस्ते सिलेंडर और रसोई गैस के लिए प्रयास किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत women led development में अग्रणी है।
मोदी जी ने घोषणा की है कि अब भाजपा द्वारा 70 साल की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। वे इसे "सबका साथ, सबका विकास" के भाव से संबोधित करते हैं और भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा में यह शामिल है। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) के जारी होने पर कहा कि मुद्रा योजना ने बीते वर्षों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने में मदद की है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अब तक की सफलता को ध्यान में रखते हुए मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये का किया है।
बीजेपी गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति को लेकर आगे बढ़ रही है इसको बीजेपी ने GYAN से संबोधित किया है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। लोकसभा चुनाव-2024 के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा।
बताया जा रहा है कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्रमुखता से बताया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के मुताबिक ही ज्ञान अर्थात जीवाईएएन फॉर्मूले के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) पर इस संकल्प पत्र में विशेष फोकस देखने को मिल सकता है।
मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मोदी का गारंटी 24 कैरेट सोना जैसी खरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने देशवासियों से किया हुआ हर वादा पूरा किया है। चाहें 2014 का संकल्प पत्र हो या 2019 का घोषणापत्र हो पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने अपने हर संकल्प को पूरा किया है।
बारहमासी बनाई गई सड़कें
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड़्डा ने कहा कि 60 हजार नए गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम किया गया है और बारहमासी सड़कें बनाई गई हैं। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव सशक्त होंगे, या ऑप्टिकल फाइबर गांव तक पहुंचेगा। लेकिन आज मुझे खुशी है कि आपके नेतृत्व में 1.2 लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा दिया गया है और उन्हें इंटरनेट सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। भारत की 25 करोड़ आबादी अब गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार, भारत में अत्यधिक गरीबी अब 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है।
भाजपा के संकल्प पत्र के 10 बड़े वादे
-70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज |
-गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाई जाएगी।
-गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।
-मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपए की जाएगी।
-CAA के तहत लोगों को नागरिकता दी जाएगी।
-UCC देशभर में लागू करेंगे।
-वन नेशन, वन इलेक्शन लागू करेंगे।
-पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे।
-फसलों की MSP में वृद्धि और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखेंगे।
-बुलेट ट्रेन का विस्तार पश्चिम (महाराष्ट्र-गुजरात) के अलावा पूरब, उत्तर और दक्षिण भारत में भी किया जाएगा।
नारी सशक्तिकरण के लिए घोषणाएं
-तीन करोड़ लखपति दीदियां गांव की महिलाओं को लखपति बनाने का टारगेट
-वुमन सेल्फ हेल्प ग्रुप को सर्विस सेक्टर से जोड़ेंगे- इनकम बढ़ाने के नए मौके मिलेंगे
-सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाना - एक जिला एक उत्पाद, एकता मॉल, ग्रुप को GeM पोर्टल से जोड़ेंगे वर्किंग वुमन के लिए इंडस्ट्रियल और कमर्शियल क्षेत्रों में हॉस्टल बनाएंगे, जिनमें चाइल्ड केयर की सुविधा होगी।
-स्पोर्ट्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए योजनाएं लाएंगे
-महिलाओं के लिए पब्लिक टॉयलेट का निर्माण और मेंटेनेंस
-महिलाओं की स्वास्थ्य की रक्षा - एनिमिया, कैंसर के लिए अभियान चलाएंगे
-नारी शक्ति वंदन अधिनियम- लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
-पुलिस स्टेशन में शक्ति डेस्क का विस्तार होगा
-इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम और हेल्प लाइन 112 की कैपेबिलिटी बढ़ाएंगे
किसानों के लिए घोषणाएं
-पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए की वार्षिक सहायता जारी रखेंगे।
-फसल बीमा योजना में नुकसान की जांच के लिए मॉडर्न टेक्नीक का इस्तेमाल
- MSP में की गई बढ़ोतरी को जारी रखेंगे
- श्री अन्न को बढ़ावा देकर भारत को दुनिया का न्यूट्रीहब बनाएंगे
-नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देंगे, कस्टम हायरिंग के सेंटर्स बढ़ाएंगे
-कृषि इन्फ्रास्ट्रचरल मिशन, सिंचाई क्षमताओं का विस्तार, स्टोरेज फैसिलिटी को बढ़ाया जाएगा
-भूमि को उपजाऊ बनाए रखने के लिए नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देंगे
-पशुओं के लिए चारा बैंक, मिल्क कूलर सुविधा का विस्तार करेंगे
-देसी पशुओं की बीमारियों से सुरक्षा और नस्लों का संरक्षण करेंगे
सीनियर सिटीजन के लिए घोषणाएं
-सरकारी आयुष्मान भारत के तहत फ्री इलाज की सुविधा पोर्टल के जरिए सीनियर सिटीजन अपना नॉलेज और अनुभव शेयर कर सकेंगे
-सरकारी सेवाओं की पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के जरिए घर तक पहुंच
-डिजिटल सशक्तिकरण- UPI और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम की ट्रेनिंग देंगे
-वरिष्ठ लोगों के लिए आयुष्मान कैंप लगाएंगे
- प्रदेश सरकारों के साथ मिलकर तीर्थ यात्रा को सुगम बनाएंगे
गरीबों के लिए घोषणाएं
-पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना- अगले पांच साल तक मुफ्त राशन
-गरीब की थाली की सुरक्षा प्राइज स्टेबलाइजेशन फंड बनाया जाएगा
-फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज
-पीएम आवास योजना- हर गरीब को आवास सुविधा मिलेगी
-हर घर नल से जल- गांव-कस्बों और शहर के हर घर में नल से जल की पहुंच
-स्लम रीडेवलपमेंट - झुग्गी-झोपड़ी वाले गरीबों को पक्का घर देंगे
-पीएम उज्ज्वला योजना- रसोई गैस के लिए योजना जारी रहेगी
-पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना- हर महीने फ्री बिजली, ताकि बिजली बिल जीरो हो
मिडिल क्लास के लिए घोषणाएं
-मिडिल क्लास का सशक्तिकरण- कम दर में आवास, घर, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के लिए सहायता
-अपने घर का सपना पूरा- कम कीमत में रजिस्ट्रेशन, आसानी से नक्शा पास कराने की सुविधा
-हाई वेल्यू रोजगार के अवसर - टीयर 2 और 3 शहरों में स्टार्टअप का विस्तार, पर्यटन हब और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाएंगे
-स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार- एम्स, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जन-औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज बनेंगे
-हायर एजुकेशन- नए IIT, IIM, AIIMS की स्थापना होगी, स्किल डेवलपमेंट के लिए इंटर्नशिप लाएंगे
-इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट- मॉर्डन सड़क, रेल, एयरपोर्ट, EV चार्जिंग स्टेशन, 6G टेक्नोलॉजी पर फोकस
-इकोफ्रेंडली सिटी डेवलपमेंट पार्क, प्लेग्राउंड, झील, वाटर बॉडीज का रेनोवेशन
श्रमिकों के लिए घोषणाएं
-हर मजदूरों को मिलने वाली मिनिमम सैलरी की समीक्षा करेंगे
-पोस्ट ऑफिस और डिजिटल इंडिया के जरिए सामाजिक सुरक्षा दी जाएगी
-असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को ई- श्रम प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड किया जाएगा
-ई- श्रम पोर्टल पर ऑटो टैक्सी और अन्य ड्राइवरों का रजिस्ट्रेशन
-प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन और स्पेशल ट्रेन सर्विस की व्यवस्था करेंगे
-पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले मजदूरों को लोन सुविधा देंगे
-नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों के लिए नई योजना की शुरूआत की जाएगी
अन्य घोषणाएं
-मत्स्य संपदा योजना का विस्तार, बीमा और सी-वीड और मोती की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
-MSME वर्ग के लिए नियमों और कानूनों का सरलीकरण, किफायती बीमा प्रोडक्ट शुरू करेंगे
-दिव्यांगों के लिए आवास और किफायती उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाएंगे
-ट्रांसजेंडरों के लिए गरिमा ग्रह नेटवर्क और आइडेंटिटी कार्ड कवर करेंगे
-ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे
-भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता हासिल करवाने की कोशिश करेंगे
-CDS पद के बाद अब सैन्य थिएटर कमांड की स्थापना की जाएगी
-बॉर्डर पर लगी फेंसिंग को टेक्नोलॉजी की मदद से स्मार्ट करेंगे
-भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार करेंगे
-न्याय संहिता लागू करेंगे, CAA का कार्यान्वयन करेंगे
आर्ल्ड फोर्सेस की क्षमताओं को बढ़ाएंगे
-भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बढ़ाएंगे
-मेक इन इंडिया के तहत भारत को ग्लोबल मैन्युफेक्चरिंग हब बनाएंगे