किसानों पर लाठी गोलिया और पाकिस्तानियों को सम्मान: केजरीवाल के बयान से शरणार्थी हुए आहत, सीएम आवास बाहर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
किसानों पर लाठी गोलिया और पाकिस्तानियों को सम्मान

बीते दो दिनों से दिल्ली में पाकिस्तान,अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के विरोध प्रदर्शन करने की ख़बरें छाई हुई हैं। दरअसल यह विरोध प्रदर्शन नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) से जुड़े नियमों का कुछ नेताओं की तरफ से विरोध करने के बाद शुरू हुआ है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएए की आलोचना की है और इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इसके पश्चात कुछ शरणार्थी दिल्ली में शुक्रवार को प्रदर्शन करते दिखे। समाचार एजेंसी एएनआई से स्वयं को शरणार्थी बताने वाली नानकी नाम की महिला ने कहा, ''हमने सुना है कि राहुल गांधी, केजरीवाल, सोनिया गांधी कह रहे हैं कि इस बिल को पास मत करो। इसके लिए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, ये नेता लोग हमारे हक़ क्यों छीन रहे हैं। जबकि मोदी प्रधानमंत्री हैं और वे हमें हक़ दे रहे हैं। हमें यहां रहते हुए 13-14 साल हो गए, हमें नागरिकता मिल रही है तो वे रोक रहे हैं।''

इन प्रदर्शनों पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत? पहले इन्होंने हमारे देश में गलत तरीक़े से घुसपैठ की और इस देश के क़ानून को तोड़ा। इन लोगों को तो जेल में होना चाहिए था, लेकिन इनकी इतनी हिम्मत हो गई है कि ये लोग हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुड़दंग कर रहे हैं?''

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ''सीएए आने के बाद सम्पूर्ण देश में पाकिस्तानी,अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएँगे और लोगों को परेशान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को मुश्किल में धकेल रही है।'

अन्य खबरे