UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन हुआ जारी जिसमें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत अन्य पदों पर कुल 189 वैकेंसी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है। उत्तराखंड पीसीएस (PCS)2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर 9 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच मिलेगा।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तराखंड पीसीएस भर्ती 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत 189 पदों पर भर्ती होगी जिसमें डिप्टी कलेक्टर के 9, डीएसपी के 17, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 5, असिस्टेंट कमिश्नर, राज्यकर के 16 पद शामिल हैं। कुल 189 वैकेंसी में 105 पद अनारक्षित हैं। 35 पद एससी, 6 पद एसटी और 28 पद ओबीसी एवं 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस वैकेंसी के लिए psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर जाकर 3 अप्रैल 2024 तक आवेदन व फीस जमा कर सकेंगे। 9 अप्रैल 2024 से 18 अप्रैल के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस (UKPSC)2024 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए, साथ ही उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तराखंड पीसीएस एग्जाम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड पीसीएस (UKPSC) 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके होम पेज पेज आपको रिक्रूटमेंट/ एडवर्टीजमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अगले पेज पर एग्जाम से संबंधित बॉक्स में जाकर क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें। अब आप अप्लाई नाउ लिंक पर क्लिक करके सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
इस एग्जाम में आवेदन के लिए सामान्य ( genral), ओबीसी(OBC)एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग(EWS) के उम्मीदवारों को 172.30 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी(SC), एसटी(ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 82.30 रुपये का भुगतान करना होगा। उत्तराखंड के दिव्यांगजन उम्मीदवारों को 22.30 रुपये जमा करना होगा। इन सबके अतिरिक्त उत्तराखंड के अनाथ उम्मीदवार निशुल्क रूप से आवेदन पत्र भर सकते हैं।
उत्तराखंड पीसीएस के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। लेकिन कुछ पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता मांगी गई है, जो इस प्रकार है-
उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/विधि अधिकारी- किसी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुशन किया होना चाहिए। परिवीक्षा अधिकारी- समाज शास्त्र या सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल 10 योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजएशन
•पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) (गृह विभाग) 17,किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल 10
•जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस (गृह विभाग)- 05,किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग)-01,किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा पैटर्न में पोस्ट और वेतन के आधार पर कुछ बदलाव किए गए हैं, जो इस प्रकार हैं:
•जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग) - 01 किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग) - 01 किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग) - 06 किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी (विद्यालयी शिक्षा विभाग) - 58 योग्यता - परास्नातक डिग्री।
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) - 01 योग्यता - समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
वेतन - 35,400-1,12,400 लेवल-06
•वित्त अधिकारी / कोषाधिकारी (वित्त विभाग) - 14 किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल 10
•सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग) - 16 किसी भी विषय से ग्रेजएशन वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10
•राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग) - 53
किसी भी विषय से ग्रेजएशन वेतन- 44,900-1,42,400 लेवल-07
(शहरी विकास विभाग) - 07
किसी भी विषय से ग्रेजएशन
वेतन - 56,100-1,77,500, लेवल - 10