5 लाख रुपए में डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने वाला: एमबीबीएस स्टूडेंट को एसओजी ने किया गिरफ्तार
5 लाख रुपए में डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने वाला

जयपुर: एसओजी की टीम ने सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा) सेकेंड ग्रेड की प्रतियोगी परीक्षा-2022 के पेपर में एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने वाले एमबीबीएस के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मूल अभ्यर्थी की जगह पर एक डमी कैंडिडेट के रूप में विज्ञान के सब्जेक्ट की परीक्षा दी थी।

अगरतला मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है आरोपी

आपको बता दें कि जो आरोपी है वो अगरतला मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर का एक स्टूडेंट है और उसने 5 लाख रुपए लेकर एक डमी कैंडिडेट के रूप में ये परीक्षा दी थी। वहीं एसओजी की टीम अब अगरतला से आरोपी को पकड़ने के बाद जयपुर लाई है और अब कोर्ट में पेश करने के बाद 25 मार्च तक रिमांड पर लिया है।

अभ्यार्थी से कि गई पूछताछ में बताया डमी कैंडिडेट का नाम

बता दें कि  एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि एसओजी ने सीनियर टीचर सेकेंड ग्रेड प्रतियोगी परीक्षा-2022 के अंदर अपनी जगह पर एक डमी कैंडिडेट को बैठाने वाले गोपाल सिंह भादू नाम के को कि तेजपाल सिंह बिश्नोई के पुत्र है और निवासी पराया, पुलिस थाना चितलवाना, जिला सांचौर को 29 दिसंबर 2023 को उनको गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने पूछताछ में बताया कि विष्णु प्रकाश बिश्नोई  जिनकी उम्र 22 साल है, पुत्र नैना राम बिश्नोई रहने वाले ग्राम जोगऊ, पोस्ट थोबाऊ, तहसील भीनमाल, थाना झाब, जिला जालोर को पैसे दिए थे और अपनी जगह डमी कैंडिडेट के रूप में उनको बैठाया था। इसके लिए उनका 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था।

परीक्षा में पास होने के बाद दिया था पैसा

आपको बता दें कि इस सौदे के अनुसार दिनांक 24 अक्टूबर 2022 को विष्णु ने राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जिसका पता अंबेडकर कॉलोनी, नारायण सेवा सदन हिरण मगरी, सेक्टर 4 उदयपुर में एक डमी कैंडिडेट के रूप में विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी और इस परीक्षा में पास होने के बाद उसने विष्णु को पैसा दिया था।

आरोपी एमबीबीएस का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है

 एसओजी का कहना है कि गोपाल सिंह से को गई  पूछताछ में विष्णु प्रकाश की सारी की सारी जानकारी मिलने के बाद एसओजी ने उसे पकड़ने के लिए कई सारे जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मिला था। वहीं पर जांच के दौरान सामने आया कि ये डमी अभ्यर्थी विष्णु प्रकाश बिश्नोई राजकीय मेडिकल कॉलेज अगरतला (त्रिपुरा) में एक एमबीबीएस का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और इस पर एसओजी के एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम अगरतला जा पहुंची और विष्णु प्रकाश को वहां से गिरफ्तार किया।

अन्य खबरे