सीएम योगी के नए निर्देश, रामनवमी पर श्रद्धालुओं को मिलेगी और बेहतर सुविधाएं: 24 घंटे होंगे अयोध्या में रामलला के दर्शन, वरिष्ठ अधिकारियों संग लिया तैयारियों का जायजा
सीएम योगी के नए निर्देश, रामनवमी पर श्रद्धालुओं को मिलेगी और बेहतर सुविधाएं

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी ने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये और इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि इस दौरान में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन दौरान ही बंद किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में लोगों के पीने के जल की व्यवस्था एवं साफ सफाई का खास इंतजाम करवाया है। गर्मी को देखते हुए यात्रियों के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा प्राप्त कराने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से अधिक पद यात्रा करने की आवश्यकता ही न हो।

रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें नगर निगम, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, सूचना, मेला प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन के प्रमुख कार्यों के बारे में सीएम को बताया। पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष और अच्छी व्यवस्था की गयी है। पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था एवं पार्किंग के बारे में अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को सूचना दी।

रामनवमी पर श्रद्धालुओं के लिए हो बेहतरीन व्यवस्था:

श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो। सीएम योगी ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा है। इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कर्मियों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगायी जाए। इन लोगों को इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को अच्छा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विकास प्राधिकरण को समन्वय बना कर कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।

डीएम ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पावर कारपोरेशन, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री योगी को दी। पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को कार्ययोजना की जानकारी प्रदान कराई।

रामनवमी मेला में सभी विभागों को सीएम ने दिये निर्देश:

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर सभी को योगी जी ने बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की बैठक के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर के साथ ही सांसद लल्लू सिंह,रामचन्दर यादव, मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, डॉ अमित सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी, अभियन्ता, अपर जिलाधिकारी नगर/ मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, विद्युत सहित अन्य विभागों के अभियन्ता, उपनिदेशक सूचना, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक पर्यटन, आरटीओ ऋतु सिंह आदि की मौजूदगी रही।

अन्य खबरे