दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के तेवर हुए सख़्त: 1 सप्ताह में काटे 10 हजार चालान, बार बार कानून तोड़ने वालों की तैयार की गई हिट लिस्ट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के तेवर हुए सख़्त

बीते दिनों दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा पिछले एक सप्ताह से एक खास अभियान चलाया गया है। और इस अभियान के दौरान ऐसे लगभग 11 हजार लोगों का चालान किया गया है जो आए दिन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे, इनमें सबसे ज्यादा 5957 चालान गलत ढंग से गाड़ियों की पार्किंग करने वालों के किए गए है और उसके साथ ही सबसे कम चालान नशे में गाड़ी को चलाने वालों के हुए है।

 ट्रैफिक पुलिस ने आगे बताया कि सड़क हादसों का एक मुख्य कारण यातायात के नियमों का उल्लंघन करना भी रहा है।

जानिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए कुल चालानों की लिस्ट

गलत पार्किंग - 5957 चालान

ई-रिक्शा चालक – 2476 चालान

बिना हेलमेट वाले – 1131 चालान

काले शीशे वाली गाड़ियां – 399 चालान

ड्राइविंग पर मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए – 289 चालान

ट्रिपल राइडिंग करते हुए – 227 चालान

हाई बीम वाले – 165 चालान

नशे में गाड़ी चलाते हुए – 93 चालान

ट्रैफिक पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को कम करने के लिए बीते सप्ताह जहां एक तरफ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलाया वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान भी किया। इस दौरान खासतौर से देखा गया की राहगीर, साइकिल सवार और दुपहिया सवार ऐसे लोगों की सुरक्षा को ज्यादा ध्यान में रखा गया, क्योंकि उन्हें सड़क पर सबसे अधिक खतरा होता है। और आपको बता दें की बीते 1 से 7 मार्च के बीच चलाए गए इस अभियान में कुल 10,637 चालान किए गए।

ट्रैफिक नियमों का अच्छे से पालन करने की गई हैं अपील

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को कम से कम करना और सड़क पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आदर्श वातावरण का निर्माण भी रहा है।

आगे उम्मीद है कि सभी नागरिक अपने कर्तव्यों को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करेंगे।

इसीलिए हमारी हर संभव यह कोशिश रही है कि आए दिन जन हित में ट्रैफिक अभियानों के जरिए जागरूकता और सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा दिया जाए।

अन्य खबरे