गुरुग्राम में, 28.5 किमी मेट्रो विस्तार कार्य शुरू!: 27 स्टेशनों पर होंगे 5,452 करोड़ खर्च, साइबर सिटी से लेकर...पहले चरण में इन स्टेशनों का निर्माण
गुरुग्राम में, 28.5 किमी मेट्रो विस्तार कार्य शुरू!

गुरुग्राम : गुरुग्राम में शुक्रवार से मेट्रो विस्तार का सपना हकीकत बनने जा रहा है। सेक्टर-44 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संयुक्त रूप से भूमि पूजन करेंगे। इसी के साथ 28 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का काम शुरू होगा। इस मेगा प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे और पूरा होने के बाद गुरुग्राम का 40% हिस्सा मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा।

प्रोजेक्ट की खासियत :

आपको बता दें कि 28.5 किमी लंबा कॉरिडोर मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर साइबर हब तक बनाया जाएगा। इनके बीच 27 मेट्रो स्टेशन रहेंगे जो कि सेक्टर-45 से लेकर पालम विहार और उद्योग विहार तक रहेगा। इसका निर्माण 3 चरणों में होगा। जिसमें से पहले चरण की शुरुआत आज से होगी। इसकी लागत 5,452 करोड़ ₹ रहेगा जो कि अब तक का सबसे बड़ा शहरी ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट है।

पहला चरण में 15.22 किमी का निर्माण, ये स्टेशन होंगे शामिल :

आपकी जानकारी को बता दें कि पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर सेक्टर-9 तक मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस हिस्से में सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-6, बसई गांव साथ ही सेक्टर-10,37,45,48,72-A, जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके कवर होंगे। इस काम का टारगेट 30 महीने में पूरा करना है।

ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास ध्यान :

गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस ने भारी ट्रैफिक वाले इलाकों के लिए खास प्लान तैयार किया है। जहां दबाव ज्यादा होगा, वहां 3-4 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। लोगों को वैकल्पिक रास्तों की जानकारी दी जाएगी। मेट्रो पिलर बनने तक सेंट्रल वर्ज और सर्विस रोड का इस्तेमाल होगा। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि “निर्माण के दौरान ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।”

क्यों है यह प्रोजेक्ट खास?

विदित है कि अभी गुरुग्राम का सिर्फ 10% हिस्सा मेट्रो से जुड़ा है। नई लाइन के बाद शहर का 40% हिस्सा मेट्रो से कवर होगा। पुराना गुरुग्राम सीधे साइबर सिटी और उद्योग विहार से जुड़ेगा। लाखों कामकाजी लोगों को राहत मिलेगी। जाम से जूझ रहे हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक पर दबाव कम होगा।

अधिकारियों का क्या है कहना :

आपको बता दें कि गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के एमडी चंद्रशेखर खरे ने कहा कि - “भूमि पूजन शहर के लिए ऐतिहासिक दिन है। हमारी योजना है कि निर्माण कार्य तेज गति से पूरा किया जाए। दूसरे चरण का सर्वे भी शुरू हो चुका है।”

असर सीधा जनता पर :

गौरतलब है कि इससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। पुराना और नया गुरुग्राम आपस में जुड़ेंगे। शहर को स्मार्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे मेडिकल, इंडस्ट्रियल और आईटी सेक्टर के लाखों लोगों को फायदा।

गुरुग्राम के लिए ये दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। आने वाले समय में यह प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क विस्तारों में गिना जाएगा।

अन्य खबरे