मुंबई : 70 और 80 के दशक का वो दौर जब बॉलीवुड सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं बल्कि सितारों की निजी जिंदगी के किस्सों के लिए भी सुर्खियों में रहता था। उस वक्त का सबसे बड़ा और चर्चित रिश्ता था अमिताभ बच्चन और रेखा का। इन दोनों की नजदीकियों और जया बच्चन के साथ बने ‘लव ट्रायंगल’ ने फिल्मी गलियारों से लेकर अखबारों तक तहलका मचाया था। अब वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने एक इंटरव्यू में इस रिश्ते पर चौंकाने वाला दावा किया है।
रेखा ने अमिताभ के लिए छोड़ा नॉनवेज?
आपको बता दें कि पूजा सामंत के अनुसार, रेखा का अमिताभ बच्चन के प्रति गहरा आकर्षण था। उन्होंने यहां तक कहा कि रेखा ने बिग बी को प्रभावित करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल तक बदल ली। पूजा का दावा है कि रेखा पूरी तरह वेजीटेरियन बन गईं, सिर्फ इसलिए क्योंकि अमिताभ शाकाहारी थे।
ऋषि-नीतू की शादी बनी बवाल की वजह :
गौरतलब है कि 1979 में ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री का एक भव्य आयोजन थी, लेकिन सुर्खियां किसी और वजह से बनीं। रेखा जब इस शादी में पहुंचीं तो उनकी मांग में सिंदूर साफ नजर आ रहा था। कैमरों का फोकस अचानक दूल्हा-दुल्हन से हटकर रेखा पर टिक गया। फिल्मी गलियारों में यह चर्चा फैल गई कि क्या यह सिंदूर अमिताभ बच्चन के नाम का है? इस घटना ने पूरे माहौल को गरमा दिया और उस दौर की गॉसिप मैगज़ीनों के पन्ने आग की तरह फैल गईं।
जया बच्चन का सख्त इशारा :
विदित है कि पूजा सामंत ने एक और दिलचस्प किस्सा सुनाया। जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। रात के अंत में जया ने साफ शब्दों में यह जताया कि “मैं ही मिसेज बच्चन हूं और हमेशा रहूंगी।” इस घटना के बाद अमिताभ और रेखा ने साथ काम करना लगभग बंद कर दिया।
चुप्पी साधे रहे अमिताभ और जया :
गौरतलब है कि पूजा सामंत का कहना है कि इस पूरे मामले में खुलकर सिर्फ रेखा ने ही बात की। रेखा ने कई बार इंटरव्यू में अपने इमोशंस और किस्से साझा किए। वहीं अमिताभ बच्चन ने कभी भी इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। जया बच्चन ने तो मीडिया से दूरी ही बना ली और कभी कोई बयान नहीं दिया।
‘कपिल शो’ पर रेखा का इशारों भरा बयान :
आपको बता दें कि हाल ही में रेखा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर पहुंचीं।
एक फैन ने फिल्म सुहाग के डांस सीक्वेंस का जिक्र किया। रेखा ने मुस्कुराते हुए कहा कि “सोचिए, जिनके साथ मैं डांडिया खेल रही थी, वह क्या शख्सियत है। अगर सामने ऐसे इंसान हों तो अंग-प्रत्यंग खुद ही थिरकने लगता है।” यह बयान सुनकर वहां मौजूद लोग भी समझ गए कि रेखा किसकी ओर इशारा कर रही थीं।
अमिताभ-रेखा-जया का रिश्ता सिर्फ बॉलीवुड की कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसा किस्सा है जिसने दशकों तक लोगों की जिज्ञासा को जीवित रखा। आज भी यह सवाल अनुत्तरित है कि आखिर सच क्या था? लेकिन एक बात तय है कि रेखा के सिंदूर, जया की चुप्पी और अमिताभ का मौन इस किस्से को हमेशा रहस्यमयी बनाए रखेंगे।