मथुरा/लखनऊ: हरियाणवी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर अंजलि राघव आजकल सुर्खियों में हैं। वजह सिर्फ उनका काम नहीं, बल्कि लगातार हो रही सोशल मीडिया ट्रोलिंग और विवादित वीडियो हैं। भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के साथ मंच पर हुई “कमर छूने की घटना” के बाद अंजलि ने खुलकर आवाज उठाई। लेकिन जैसे ही उन्होंने विरोध दर्ज कराया, उसी वक्त से उन्हें इंटरनेट पर भद्दी गालियां, फेक मीम्स और पोर्न स्टार तक कहकर बदनाम करने की कोशिशें शुरू हो गईं। इस मानसिक पीड़ा से गुजर रही अंजलि ने अब धर्म की शरण ली है। हाल ही में वे वृंदावन पहुंचीं और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपने दिल का दर्द साझा किया।
अनिरुद्धाचार्य का जवाब – “कुत्तों को जवाब देने की जरूरत नहीं” :
आपको बता दें कि अंजलि ने आचार्य से साफ कहा कि “गुरुजी, मैं कलाकार हूं। लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग जलकर ट्रोलिंग और मीम्स बनाते हैं। सवाल ये है कि क्या हमें जवाब देना चाहिए या चुप रह जाना चाहिए?” इस पर अनिरुद्धाचार्य ने मुस्कुराते हुए हाथी और कुत्ते की कहावत सुनाई कि-
“हाथी चला बाजार, कुत्ते भौंके हजार। हाथी अपनी मस्ती में चलता है और कुत्ते पीछे से भौंकते रहते हैं। उनका कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है। आप बस आगे बढ़ते जाइए, क्योंकि लोग बोले बिना रह नहीं सकते। जब माता सीता को नहीं छोड़ा, तो आपको और मुझे कौन छोड़ेगा?”
प्रेमानंद महाराज भी बोले – “लोग हमें भी नहीं छोड़ते”
गौरतलब है कि अंजलि सिर्फ अनिरुद्धाचार्य ही नहीं, बल्कि प्रेमानंद महाराज के दरबार में भी पहुंचीं। वहां उन्होंने ट्रोलिंग का मुद्दा उठाया।
प्रेमानंद महाराज का जवाब भी सीधा था कि “लोग तो हमें भी नहीं छोड़ते। हमारे वीडियो तक को काट-छांटकर गलत मतलब निकाल लेते हैं। इसलिए इन बातों से घबराना नहीं है।”
स्टेज पर पवन सिंह से विवाद कैसे शुरू हुआ?
पूरा बवाल 29 अगस्त को लखनऊ के एक कार्यक्रम से शुरू हुआ। स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ फेर दिया, जो कैमरे में कैद हो गया।
वीडियो वायरल होते ही तूफान मच गया। अंजलि ने कहा कि - “फैंस के सामने उस वक्त मैं कुछ बोलती तो कोई मेरा साथ नहीं देता। अगर हरियाणा में ये होता तो पब्लिक खुद जवाब देती।”
विवाद बढ़ा तो पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी –
आपको बता दें कि विवाद के बाद पवन सिंह बोले कि - "मेरा इरादा गलत नहीं था। अगर अंजलि जी को बुरा लगा तो मैं क्षमा चाहता हूं।” लेकिन इसके बाद अंजलि ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
“सॉलिड बॉडी” गाने से किया ट्रोल :
विदित है कि ट्रोलर्स ने अंजलि के 2015 के हिट गाने “सॉलिड बॉडी” की क्लिप उठाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और भद्दे कमेंट्स किए। कहीं उन्हें “फूहड़”, तो कहीं “पोर्न स्टार” कहा जाने लगा। अंजलि का कहना है कि “मैंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। 20 से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट्स का जिक्र किया है, लेकिन अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। साइबर सेल ढिलाई बरत रही है।”
वृंदावन में मिला सुकून
ट्रोलिंग और विवाद के बीच अंजलि ने वृंदावन में बुजुर्ग महिलाओं की सेवा की और अनिरुद्धाचार्य महाराज के कहने पर सीता का डायलॉग भी बोला। उन्होंने कहा कि “मैं सीता का किरदार निभाती हूं और इसके लिए कोई पैसे नहीं लेती। लेकिन आज आपकी बात सुनकर मुझे शांति मिली है।”
क्या ट्रोल्स पर लगाम लगेगी?
विदित है कि अंजलि राघव का मामला एक बार फिर सोशल मीडिया की जहरीली संस्कृति को उजागर करता है। एक तरफ मंच पर महिला कलाकार के सम्मान पर सवाल उठते हैं, दूसरी तरफ जब वे विरोध करती हैं तो उन्हें ही निशाना बनाया जाता है।
अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस और साइबर सेल इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है, और उन ट्रोलिंग ID पर कब तक ऐक्शन लेती है।