गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में बुधवार सुबह जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनता की समस्या का हल करने के दौरान जैसे ही एक महिला ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत रखी, मुख्यमंत्री का चेहरा गंभीर हो गया और उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अफसरों को सख्त आदेश दे डाला कि “गरीबों की जमीन तुरंत कब्जामुक्त कराओ और दबंगों को कानूनी सबक सिखाओ। किसी भी कीमत पर किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।”
200 लोगों की समस्याएं सुनीं, सबको दिया भरोसा :
आपको बता दें कि जनता दर्शन में करीब 200 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सबकी बातें ध्यान से सुनीं और हर मामले को अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा। उन्होंने साफ कहा कि सरकार का लक्ष्य “सबकी खुशहाली है, किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”
इलाज के लिए पैसे की कमी नहीं बनेगी रुकावट :
विदित है कि कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। इस पर सीएम ने कहा कि “किसी भी मरीज का इलाज पैसों की कमी से नहीं रुकेगा। सरकार पूरा साथ देगी।” अधिकारियों को आदेश दिया गया कि मेडिकल इस्टीमेट की प्रक्रिया तुरंत पूरी कर शासन को भेजी जाए, ताकि हर मरीज का इलाज समय पर हो सके।
बच्चों को गोद में लेकर दिया आशीर्वाद :
गौरतलब है कि जनता दर्शन का एक भावुक पल तब सामने आया जब कुछ लोग अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारते हुए नाम और पढ़ाई के बारे में पूछा, फिर अपने हाथों से उन्हें टॉफी दी। एक औरत से उन्होंने कहा कि “बच्ची का विद्यालय में एडमिशन कराओ, सरकार ने सबकुछ फ्री कर दिया है। पढ़ाई से उसका भविष्य उज्ज्वल होगा।”
जमीन कब्जाने वालों पर सीधा वार :
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने साफ किया कि कोई भी दबंग अगर गरीब की जमीन पर कब्जा करेगा तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा। अब यह बहाना नहीं चलेगा कि “मामला सीमा क्षेत्र का है।” उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि शिकायतें पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से हल हों और हर पीड़ित को न्याय मिले।
गोरखपुर के जनता दर्शन से एक बार फिर संदेश साफ हो गया है कि योगी सरकार का फोकस गरीब, पीड़ित और आम जनता की समस्याओं के समाधान पर है। दबंगई और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।