PM मोदी के जन्मदिन पर, दिल्ली को बड़ी सौगात की तैयारी!: अस्पताल में बेड बढ़ने से लेकर नमो भारत...वही पिंक लाइन मेट्रो?
PM मोदी के जन्मदिन पर, दिल्ली को बड़ी सौगात की तैयारी!

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली 17 सितंबर को एक बड़े बदलाव की गवाह बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्लीवालों को मेट्रो से लेकर हाई-स्पीड ट्रेन, फ्लाईओवर और अस्पतालों की सौगात मिलने वाली है। सरकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और संभावना है कि इन्हें पीएम मोदी खुद जनता को समर्पित करेंगे।

नमो भारत कॉरिडोर बनेगा दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन :

आपको बता दें कि अभी तक न्यू अशोक नगर से दुहाई डिपो तक ही नमो भारत ट्रेन दौड़ रही है। जल्द ही पूरा 82 किलोमीटर का कॉरिडोर चालू होगा। इससे दिल्ली से मेरठ का सफर अब सिर्फ 1 घंटे से भी कम में किया जा सकेगा। ट्रेनें हाई-स्पीड, मॉडर्न सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा से लैस होगी जिससे आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इससे लाखों यात्रियों को समय की बचत और सड़कों पर जाम से राहत मिलेगी जिसका बड़ा असर देखने को मिलेगा।

दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन का होगा विस्तार, मिलेगी नई पहचान :

गौरतलब है कि अभी पिंक लाइन माजलिस पार्क से मयूर विहार पॉकेट-1 तक चल रही है। लेकिन अब इसका नया विस्तार माजलिस पार्क से मौजपुर तक होगी जिसकी दूरी 12.3 किमी। इसके बाद दिल्ली मेट्रो का सबसे लंबा कॉरिडोर; पिंक लाइन बन जाएगी। इसके बन जाने से उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली आपस में और मजबूती से जुड़ेंगे।

चार बड़े अस्पतालों में नई इमारतें और हजारों नए बेड :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निम्नलिखित 4 अस्पतालों में इतने नई बेड लगेगी।

● आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल: 270 नए बेड
● दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय: 180 नए बेड
● गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल: 472 नए बेड
● संजय गांधी ट्रामा सेंटर: 362 नए बेड

इसका सीधा असर: दिल्लीवासियों को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य ढांचा और इलाज में आसानी।

गगन सिनेमा फ्लाईओवर से अब नहीं लगेगा लालबत्ती पर जाम :

गौरतलब है कि गगन सिनेमा फ्लाईओवर बन जाने से सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा बॉर्डर तक सफर आसान होगा। गगन सिनेमा के पास लालबत्ती की समस्या खत्म हो जाएगी। नतीजातन वजीराबाद रोड पर सिग्नल फ्री यात्रा और घंटों की बचत होगी।

राजधानी का चेहरा बदलेगा एक ही दिन में!

विदित है कि 17 सितंबर को दिल्ली को कनेक्टिविटी + हेल्थकेयर का डबल तोहफा मिलेगा। जहां एक तरफ दिल्ली-मेरठ के बीच तेज़ रफ्तार से सफर आसान होगा, वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में हज़ारों नए बेड जुड़ने से लोगों को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।

यह दिन सिर्फ दिल्लीवालों के लिए नहीं, बल्कि पूरे एनसीआर के लिए ऐतिहासिक बनने वाला है। क्योंकि इन सुविधाओं से आम जनता को सीधे फायदा मिलेगा।

अन्य खबरे