राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों के तबादले; मचा हड़कंप!: मोहन दान रत्नू को सीएम का OSD, तो वही हाईवे घूसकांड से सुर्खियों में आए अधिकारी...महत्वपूर्ण तबादले; एक नज़र
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों के तबादले; मचा हड़कंप!

जयपुर : राजस्थान सरकार ने सोमवार को देर रात ऐसा बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया कि जिससे पूरे राज्य की ब्यूरोक्रेसी हिला गयी। जस दौरान एक ही झटके में 222 RAS अफसरों के तबादले कर दिए गए गए। इसमें मुख्यमंत्री के दफ्तर से लेकर विश्वविद्यालयों तक बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है।
सबसे बड़ी चर्चा में रहे मोहन दान रत्नू को मुख्यमंत्री का OSD बनाया गया है, जबकि हाईवे घूसकांड में जेल जा चुके और हाल ही में बहाल हुए पुष्कर मित्तल को झालावाड़ जिले के मनोहरथाना में SDM की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मोहन दान रत्नू बने मुख्यमंत्री के OSD :
आपको बता दें कि वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर कार्यरत मोहन दान रत्नू को सीधे मुख्यमंत्री के दफ्तर बुला लिया गया है। उन्हें OSD (Officer on Special Duty) बनाया गया है, जिसे सत्ता के गलियारों में बेहद अहम पोस्टिंग माना जाता है।

घूसकांड से चर्चा में आए पुष्कर मित्तल को बड़ा पद :
गौरतलब है कि पुष्कर मित्तल का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब वे चर्चित हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ गिरफ्तार हुए थे। वे जुलाई में निलंबन से बहाल हुए। और अब तक एपीओ (Awaiting Posting Order) थे। अब सरकार ने उन्हें सीधे मनोहरथाना के SDM की जिम्मेदारी सौंप दी। उनकी बहाली और अब मिली पोस्टिंग पर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा है।

पंकज ओझा बने गौ-पालन निदेशक :
विदित है कि फूड सेफ्टी विभाग में लगातार छापों की कार्रवाई कर सुर्खियों में रहे पंकज ओझा को अब गौ-पालन निदेशक बना दिया गया है।
हालांकि, छापों के दौरान विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे।

मंत्री के SA बने अशोक कुमार योगी
गौरतलब है कि अशोक कुमार योगी को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा का विशिष्ट सहायक (SA) नियुक्त किया गया है।

संयुक्त सचिव स्तर पर बड़े फेरबदल
आपको बता दें कि सरकार ने कई संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों को भी इधर-उधर किया है—

● दिनेश कुमार जांगीड़ – सहकारिता से पशुपालन विभाग
● असलम शेर खान – जल संसाधन से अल्पसंख्यक मामलों में
● नरेंद्र कुमार बंसल – कार्मिक विभाग से जयपुर नगर निगम ग्रेटर (अतिरिक्त आयुक्त)
● आनंदीलाल वैष्णव – प्रसारण निगम से गृह विभाग

विश्वविद्यालयों में बड़ा बदलाव– 9 रजिस्ट्रार बदले
विदित है कि शिक्षा जगत में भी बड़ा झटका लगा है। राज्य की 9 यूनिवर्सिटीज में रजिस्ट्रार बदल दिए गए हैं।

● आशु चौधरी – राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर
● राजपाल सिंह – कोटा यूनिवर्सिटी
● भावना शर्मा – राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा
● कश्मीर कौर रॉन – गोविंद गुरु जनजाति यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा
● डॉ. गुंजन सोनी – जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर
● ममता यादव – बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी, जयपुर
● सावन कुमार चायल – पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी, जोबनेर
● पंकज शर्मा – वेटरनरी यूनिवर्सिटी, बीकानेर
● प्रिया भार्गव – MDS यूनिवर्सिटी, अजमेर से हटाकर स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव

इसके अलावा—
● लोकेश मीणा – मत्स्य यूनिवर्सिटी से हटाकर राजमेश उपनिदेशक
● हरीतिमा – जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से हटाकर CAD बीकानेर में उपायुक्त
● सरिता – वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से हटाकर जिला आबकारी अधिकारी, कोटा

क्यों अहम है यह फेरबदल?
यह बदलाव सरकार के सत्ता समीकरण और विश्वविद्यालयों पर पकड़ को दिखाता है। घूसकांड में फंसे अफसर की बहाली और अहम पद पर तैनाती से राजनीतिक सवाल भी खड़े हो गए हैं। विश्वविद्यालयों में नए रजिस्ट्रार लगाने से सरकार ने सीधे शिक्षा व्यवस्था पर नियंत्रण मजबूत किया है।

राजस्थान में यह प्रशासनिक फेरबदल सिर्फ ट्रांसफर लिस्ट नहीं, बल्कि सत्ता का बड़ा संदेश माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका असर राजनीति से लेकर विश्वविद्यालयों तक साफ दिखेगा।

अन्य खबरे