5 साल बाद बदला iPhone का लुक; iPhone 17 Pro और Pro Max की धांसू एंट्री!: जानें फीचर्स और कीमत...इस तारीख से Pre-बुकिंग स्टार्ट
5 साल बाद बदला iPhone का लुक; iPhone 17 Pro और Pro Max की धांसू एंट्री!

नई दिल्ली/टेक्नोलॉजी : टेक दिग्गज Apple ने आखिरकार iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस बार कंपनी ने सबसे बड़ा दांव Pro मॉडल्स पर खेला है। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को कंपनी ने 5 साल बाद पूरी तरह नए डिजाइन और जबरदस्त अपग्रेड्स के साथ पेश किया है। Apple का दावा है कि ये अब तक के सबसे पावरफुल iPhone हैं।

क्या है नया धमाका?

आपको बता दें कि iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,34,900 है वहीं iPhone 17 Pro Max शुरुआती कीमत ₹1,49,900 रहेगी।
वहीं अमेरिका में इसकी कीमतें $1099 (Pro) और $1199 (Pro Max) रहने वाली है। इसमें 3 कलर ऑप्शन; कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर दिये गए हैं, यूजर अपने पसन्द के हिसाब से जिसे चूज़ कर सकते हैं।

iPhone 17 Pro और Pro Max की बड़ी खासियतें :

नया डिजाइन – iPhone 11 Pro के बाद पहली बार बड़ा बदलाव

● डिस्प्ले –
Pro: 6.3-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
Pro Max: 6.9-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
3000 निट्स ब्राइटनेस + Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन

दमदार प्रोसेसर – नया A19 Pro चिपसेट + डेडिकेटेड N1 चिप

परफॉर्मेंस – पुराने मॉडल से 40% ज्यादा तेज

कैमरा –
48MP प्राइमरी
48MP अल्ट्रा वाइड
48MP टेलीफोटो
18MP सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा

● बैटरी व चार्जिंग – ज्यादा बैकअप और 25W MagSafe चार्जिंग सपोर्ट

● सॉफ्टवेयर – iOS 26 पर काम करेंगे

iPhone 17 भी दमदार :

गौरतलब है कि iPhone की शुरुआती कीमत भारत में ₹79,900 है। 120Hz Pro-Motion डिस्प्ले औऱ 48MP प्राइमरी + 24MP सेल्फी कैमरा (Apple का अब तक का सबसे बड़ा सेल्फी सेंसर) लगा हुआ है। साथ ही यह A19 चिप और पावरफुल बैटरी के साथ आती है।

सिर्फ iPhone ही नहीं, ये भी लॉन्च हुए!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone के साथ निम्नलिखित चीजें भी लांच की गई।

● Apple Watch 11
● Apple Watch Ultra 3
● Apple Watch SE 3
● AirPods Pro 3

कब मिलेगा iPhone 17?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लांच हुए iPhone का प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा वहीं स्टोर्स में इसकी उपलब्धता 19 सितंबर से चालू होगी।

साफ है कि इस बार Apple ने GEN-Z और प्रीमियम यूजर्स को ध्यान में रखकर iPhone 17 सीरीज तैयार की है। नया डिजाइन, पावरफुल चिप और खतरनाक कैमरा इसे 2025 का सबसे चर्चित स्मार्टफोन बना रहे हैं।

अन्य खबरे